राजस्थान दिवस पर 
‘ब्यावर जानो प्रश्न्नोत्तरी प्रतियोगिता 2007’ का समापन समारोह

राजस्थान दिवस समारोह उत्सााहपूर्वक मनाया गया लायन्स क्लब ब्यावर एवं मानवाधिकार समिति ब्यावर के तत्वाधान में मंगल फोटो स्टुडियो, भगत चैराहा ब्यावर व एच. आर. म्यूजिकलग्रुप ब्यावर के सहयोग से श्रीमान् अश्विनी रावत की अध्क्षता एवं श्री हरनारायण हेड़ा के मुख्य आथित्य में श्रीमती कंचनदेवी उच्च. मा. विद्यालय, ब्यावर में उत्सााह पूर्वक राजस्थान दिवस समारोह मनाया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जसवन्त सिंह रातव गणपत सिंह मुग्धेश व जयनाराण हेड़ा थे। समारोह में श्री वासुदेव मंगल ने ब्यावर शहर की राजस्थान के ह्रदय पटल पर महत्वपूर्ण उपलब्धियों व महत्व पर प्रकाश डाला। श्री मंगल ने मगरा क्षेत्र में निवास करने वाली मेर जाति के विकास के प्रति बरती जा रही उपेक्षा को लेकर चिन्ता जताई। ब्यावर को जानो प्रतियोगिता के तहत प्रथम तीनो पुरस्कार सनातन धर्म प्रकाशक मा. विद्यालय के छात्रों को दिये गये। इस प्रकार सर्वाधिक प्रतियोगीयों के भाग लेने तथा गुणात्मक रूप से अच्छा परिणाम लाने वाले प्रतियोगियों के आधार पर सेण्ट्रल एकादमी को चल-वेजन्ती प्रदान की गयी। सेण्टपोल स्कूल को उपविजेता घोषित किया गया। सभी प्रतियोगीयों को एवं विजेताओं को श्रीमती गीतादेवी मंगल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा पुरस्कृत किया गया। काशीरामजी शर्मा ने आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन हेमन्त दीक्षित ने किया।

001.jpg 002.jpg 003.jpg 004.jpg
005.jpg 006.jpg 007.jpg 009.jpg
 

Copyright 2002 beawarhistory.com All Rights Reserved