DSC_1830
DSC_1839
DSC_1853 (5copy)
DSC_1854
DSC_1856
DSC_1882
DSC_1883 (5copy)
DSC_1884
DSC_1888
DSC_1894
DSC_1900
DSC_1905
DSC_1908
DSC_1913
DSC_1915
page 1 of 2

Live

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं ब्यावर स्थापना दिवस का पारितोषिक वितरण सम्पन्न

 

श्री आशुतोष गुप्ता नगरपरिषद ब्यावर के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 01-03-2012 को प्रातः 10 बजे पटेल स्कूल के सभागार में विज्ञान दिवस एवं 1 फरवरी को प्रेरणामयी गीता देवी मंगल की स्मृति में आयोजित ब्यावर जानो सामान्य ज्ञान प्रश्न्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डा. वाई. के. खन्ना अध्यक्ष व श्रीमती आशा खन्ना व वासुदेव मंगल विशिष्ट अतिथि थे। ब्यावर की सभी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे। प्रमुख वक्ताओं ने 28 फरवरी को विज्ञान दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विवेचना की। इतिहासविज्ञ वासुदेव मंगल ने ब्यावर के स्वर्णिम इतिहास की सारगर्भित झलक प्रस्तुत कीं। इतिहासविज्ञ वासुदेव मंगल ने इस अवसर पर सर्वश्री आशुतोष गुप्ता डा. वाई. खन्ना दिनेश आर्य श्रीमती आशा खन्ना एवं ब्यावर स्थापना दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी उच्च माध्य. विद्यालयों के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अन्त में संचालनकत्र्ता श्री सुनिल व्यास ने सभी आगन्तुक महानुभवों का धन्यवाद ज्ञापित किया। और पटेल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश आर्य ने सभी आगन्तुक महानुभवों का आभार व्यक्त किया। शाला प्रधान श्री दिनेश आर्य ने इन आयोजनों पर विस्तृत प्रकाश डाला।