|
Live
राष्ट्रीय
विज्ञान दिवस
एवं ब्यावर
स्थापना दिवस
का पारितोषिक
वितरण
सम्पन्न
श्री
आशुतोष
गुप्ता
नगरपरिषद
ब्यावर
के मुख्य
आतिथ्य में आज
दिनांक 01-03-2012
को प्रातः 10
बजे पटेल
स्कूल के
सभागार में
विज्ञान दिवस
एवं 1
फरवरी को
प्रेरणामयी
गीता देवी
मंगल की
स्मृति में
आयोजित
ब्यावर जानो
सामान्य
ज्ञान
प्रश्न्नोत्तरी
प्रतियोगिता
के विजेताओं
का पुरस्कार
वितरण समारोह
सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डा.
वाई. के. खन्ना
अध्यक्ष व
श्रीमती आशा
खन्ना व
वासुदेव मंगल
विशिष्ट
अतिथि थे।
ब्यावर की सभी
उच्चत्तर
माध्यमिक
विद्यालयों
के
प्रधानाचार्य
भी उपस्थित
थे। प्रमुख
वक्ताओं ने 28
फरवरी को
विज्ञान दिवस
राष्ट्रीय
स्तर पर मनाये
जाने के महत्व
पर प्रकाश
डालते हुए
विवेचना की।
इतिहासविज्ञ
वासुदेव मंगल
ने ब्यावर के
स्वर्णिम
इतिहास की
सारगर्भित
झलक प्रस्तुत
कीं।
इतिहासविज्ञ
वासुदेव मंगल
ने इस अवसर पर
सर्वश्री
आशुतोष
गुप्ता डा. वाई.
खन्ना
दिनेश
आर्य
श्रीमती
आशा खन्ना एवं
ब्यावर
स्थापना दिवस
पर आयोजित
प्रतियोगिता
में भाग लेने
वाले सभी उच्च
माध्य.
विद्यालयों
के
प्रधानाचार्य
को स्मृति
चिन्ह भेंट कर
सम्मानित
किया। अन्त
में
संचालनकत्र्ता
श्री सुनिल
व्यास ने सभी
आगन्तुक
महानुभवों का
धन्यवाद
ज्ञापित
किया। और पटेल
स्कूल के
प्रधानाचार्य
श्री दिनेश
आर्य ने सभी
आगन्तुक
महानुभवों का
आभार व्यक्त
किया। शाला
प्रधान श्री
दिनेश आर्य ने
इन आयोजनों पर
विस्तृत
प्रकाश डाला।