E-mail : vasudeomangal@gmail.com 

‘‘ब्यावर’ इतिहास के झरोखे से.......                  ✍वासुदेव मंगल की कलम से.......
छायाकार - प्रवीण मंगल (मंगल फोटो स्टुडियो, ब्यावर)


ब्यावर की अतीत की ख्याति को पुर्नस्थापित करने पर माननीय मुख्य मन्त्री श्री अशोकजी गहलोत का कोटि कोटि आभार


शुभेच्छु :- वासुदेव मंगल स्वतन्त्र विचारक एवं लेखक

भारत की स्वतन्त्रता में महत्ती भूमिका निभाने वाला ब्यावर मेरवाड़ा की स्वतन्त्रता की धरणा को प्रज्जवलित कर, ब्यावर के अतीत के गौरव को ब्यावर को जिला घोषित कर माननीय मुख्यमन्त्री आधुनिक राजस्थान के नये शिल्पी जादूगर श्री अशोक गहलोत का कोटि-कोटि आभार।
आपने वह कमाल कर दिखाया है जो शायद ही कोई कर सके।
वास्तव में ब्यावर की खोई हुई प्रतिष्ठा को आपने देर से ही सही लेकिन ब्यावरवासियों की धैर्य की पूरी परीक्षा लेकर पुनर्स्थापित कर दुरूस्त किया है वह काबिले तारीफ है। ऐसी हिम्मत शायद ही कोई जुटा पाता है। उन शक्ससियतों में से आप एक है।
आपको ब्यावरवासी यकीन दिलाते हैं कि ब्यावर की खोई थाती को पुनः विश्व क्षितिज पर स्थापित कर ब्यावर को गौरवान्वित करेंगे। ब्यावर के नाम से लोग घबराने लगे। परन्तु आपने ब्यावर की वास्ततिकता को समझा।
श्रीमान् सड़सठ साल से ब्यावर की प्रतिष्ठा को घूमिल कर दिया गया था। जो स्वयं में कोई जमाने में मेरवाड़ा बफर स्टेट कहलाता था।
अतः ब्यावर सभी क्षेत्रों में पुनः अग्रहणी आयाम स्थापित करेगा। इसके उन्ननयन के द्वार आपने जिला घाषित कर खोल दिये हैं। एक बार पुनः आपका आभार।

E mail : praveemangal2012@gmail.com 

Copyright 2002 beawarhistory.com All Rights Reserved