‘ब्यावर’ इतिहास के झरोखे से....... 
www.beawarhistory.com
✍वासुदेव मंगल की कलम से.......  

छायाकार - प्रवीण मंगल (फोटो जर्नलिस्‍ट)
मंगल फोटो स्टुडियो, ब्यावर
Email - praveenmangal2012@gmail.com


 
--------------------------------------
दिनांक 8 अप्रेल 2025 को प्रस्तावित ब्यावर जिला परिषद् एक दृष्टि में
--------------------------------------
समसामयिकी: वासुदेव मंगल ,ब्यावर
1. ब्यावर जिला परिषद् मुख्यालय - ब्यावर
2. पंचायत समिति - 7 जैतारण, जवाजा, मसूदा, बदनौर, रायपुर, रास, नरबदखेड़ा
3. प्रस्तावित जिला परिषद में 27 वार्ड होगें।
वार्ड संख्या वार्ड का नाम पंचायत समिति क्षेत्र
1 से 3 रास 3 वार्ड
4 से 7 जैतारण 4 वार्ड
8 से 12 रायपुर 5 वार्ड
13 से 16 जवाजा 4 वार्ड
17 से 20 नरबदखेड़ा 4 वार्ड
21 से 22 बदनौर 2 वार्ड
23 से 27 मसूदा 5 वार्ड
कुल - 27 वार्ड
4. कुल ग्राम पंचायतें 221 होंगी सात पंचायत समिति में
5. दो नवीन पंचायत समितियों का गठन:- जिसमें जैतारण से रास पंचायत समिति और दूसरी नरबदखेड़ा पंचायत समिति। रास पंचायत समिति का मुख्यालय रास नवसृजित रास पंचायत समिति में 1.कुडकी, 2.कोटड़िया, 3.सेवरिया, 4.पालियावास, 5 रास, 6 केसरपुरा पाटन, 7 बगतपुरा, 8 मण्ड़ी चौराह, 9 बस्सी उर्फ चैनपुरा, 10 केकिन्दडा, 11 धनेरिया, 12 भूम्बलिया, 13 अमरपुरा, 14 बलपुरा, 15 राबड़ियावास, 16 लाम्बिया, 17 टूकड़ा, 18 मैसिया, 19 बूटीवास, 20 बाबरा, 21 रातड़िया, 22 नाहरपुरा, 23 प्रतापगढ़, 24 रावणिया, 25 केशरपुरा, 26 सुमेल, 27 देवगढ़, 28 गिरी एवं पाटन। कुल 29 राजस्व गाँव। रास पंचायत समिति में रक्खी गई। इसी प्रकार नरबदखेड़ा, पंचायत समिति में 28 ग्राम पंचायतें शामिल की गई है जो इस प्रकार हैः- 1 नरबदखेड़ा, 2 बाड़िया अजबा, 3 कोटड़ा, 4 काबरा, 5 सरवीना, 6 राजियावास, 7 भैरू खेड़ा, 8 सरगांव, 9 जौहरखेड़ा, 10 रूपनगर, 11 फत्तेहगढ़सल्ला, 12 मालीपुरा सोवनिया, 13 दुर्गावास, 14 किशनपुरा, 15 सुहावा, 16 पाखरियावास, 17 लसाड़िया, 18 रामगढ़ झूठा, 19 अतीतमण्ड, 20 गोहाना, 21 सुरड़िया, 22 बोरवा, 23 सदाभोज का बाड़िया, 24 खेड़ी का खेड़ा, 25 शेखावास, 26 लगेतखड़ा, 27 बार, 28 शाहपुरा
इसके अलावा जैतारण, रायपुर, बदनौर एवं जवाजा पंचायत समिति का भी पुनगर्ठन किया गया है।
08.04.2025
 
 

ब्यावर के गौरवमयी अतीत के पुर्नस्थापन हेतु कृत-संकल्प

इतिहासविज्ञ एवं लेखक : वासुदेव मंगल
CAIIB (1975) - Retd. Banker

Website http://www.beawarhistory.com
Follow me on Twitter - https://twitter.com/@vasudeomangal
Facebook Page- https://www.facebook.com/vasudeo.mangal
Blog- https://vasudeomangal.blogspot.com

Email id : http://www.vasudeomangal@gmail.com 
 



 


Copyright 2002 beawarhistory.com All Rights Reserved