‘ब्यावर’ इतिहास के झरोखे से.......
www.beawarhistory.com
✍वासुदेव मंगल की कलम से....... |
छायाकार - प्रवीण मंगल (फोटो जर्नलिस्ट)
मंगल फोटो स्टुडियो, ब्यावर
Email - praveenmangal2012@gmail.com |
 |
---------------------------
आगामी 9 से 11 दिसम्बर को राजस्थान
राज्य का औद्योगिक निवेशक सम्मेलन सार्थक उपयोगी साबित होगा
---------------------------
सामयिक लेखः वासुदेव मंगल, ब्यावर
दुनियाँ के लोकतन्त्र व गणतन्त्र देशों के विकास के इतिहास की अनोखी एक सी
परम्परा रही है। आजादी के पिचेत्तर वर्ष तक तो पहले की अवरचना ही निहित रहती
है अर्थात अवनति या पराभव का दौर जारी रहता है। पिचेत्तर वर्ष बाद
लोकतन्त्र गणराज्य परिपक्व होने लगते हैं। अतः यह समय शैशव काल होता है।
इसकी समय सीमा के बाद देश विकास के रास्ते पर अग्रसर होते हैं।
अतएव् समय आ गया है कि भारत वर्ष जैसा सभी प्राकृतिक संसाधनों से परिपूरित
देश विशाल जनशक्ति वाला भारत अब विकास के दौर में त्वरित गति से आगे बढ़ रहा
है। बड़ी खुशी की बात है कि सारी राज्य सरकारें एक एक करके अपने अपने राज्य
के राईजिंग हेतु कार्यक्रम आयोजित करके अपने राज्य के विकास की सम्भावनाओं
से निवेशकों को रुबरु करा रही है। इसी कड़ी में ब्यावर जिला एक है।
ऐसे विकास के कार्यक्रमों में सबसे महत्वपूर्ण पहला कदम, बोझिल और कष्टदायी
सरकारी प्रक्रिया का सरलीकरण और व्यवस्था की लालफीताशाही से छुटकारा दिलाने
वाला होना चाहिए। उद्योग लगाने से जुड़ी प्रक्रिया जटिल नहीं होनी चाहिए।
इन्द्रधनुषी संस्कृति वाला ब्यावर जिला राजस्थान प्रदेश के पर्यटन स्थलों
का मध्यवर्ती जिला है जहाँ से चारों दिशाओं के पर्यटन स्थलों को मार्ग जाते
है। नैसर्गिक पहाड़ियों और जंगलो से आच्छादित नयनाभिराम जिला है, जहाँ पर
अरावली सफारी पार्क भी इससे सटे हुए राजसमन्द जिले मे अवस्थित है। अतः
पर्यटन उद्योग की विपुल सतत सम्भावना है। पर्यटन उद्योग के संरक्षण और
संबर्धन के लिए। फिल्मों की शूटिंग तथा फिल्मी सितारों की आरामगाह
डेस्टिनेशन स्थल हो सकता है ब्यावर जिला। खनिज सम्पदा की वैराईटी का उत्तम
जिला है। कलस्टर मैन्युफैक्चरींग क्षेत्र में निवेश जुटाने की दिशा में
अच्छा प्रयास हो सकता है। कौशल, उद्यमशीलता के क्षेत्र मे निवेश जुटाने के
प्रयास सफल हो सकते है जिससे अधिक रोजगार पैदा करने वाली कम्पनियों के लिए
विशेष प्रोत्साहन और निवेश का रास्ता बने। राजस्थान प्रदेश में ब्यावर जिला
औद्योगिक क्रान्ति का द्वार बन सकता है।
राज्य की इस प्रकार की औद्योगिक नीति मे राज्य के उद्योग जगत को काफी लाभ
मिलेगा। व्यवसाय जगत को जितना अधिक भ्रष्टाचार मुक्त और निर्वाध स्वीकृति
वाला बनाया जाएगा, वहाँ पर उतना ही ज्यादा विपणन होगा और उतनी ही ज्यादा
आनुपातिक निवेश और प्रगति होगी।
आशा है आने वाले 9 से 11 दिसम्बर 2024 को निवेशक सम्मेलन में राज्य सरकार
‘‘राईजिंग राजस्थान’’ आयोजन को एक मॉडल के रूप मे पेश करेगी इसके अग्रीम
सफलता की कामना के साथ लेखक की राज्य सरकार को आगामी प्रस्तावित आयोजन करने
के लिए बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद।
इस अभियान में ब्यावर भी एक क्रान्तिकारी औद्योगिक जिला बन पायेगा। इसी आशा
से लेखक के क्रान्तिकारी अभिवादन के साथ।
02.12.2024
-----------------------------------
|
इतिहासविज्ञ एवं लेखक : वासुदेव मंगल
CAIIB (1975) - Retd. Banker
Website
http://www.beawarhistory.com
Follow me on Twitter -
https://twitter.com/@vasudeomangal
Facebook Page-
https://www.facebook.com/vasudeo.mangal Blog-
https://vasudeomangal.blogspot.com
Email id :
http://www.vasudeomangal@gmail.com
|
|
|